आलीराजपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र में गत दिनों युवती ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। जांच में पता चला कि उसने सुसाइड नोट छोड़ने के साथ ही जांघ पर पेन से लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार प्रेमी संजय तोमर है। हालांकि पुलिस इससे पहले ही युवती की मौत के मामले में संजय के खिलाफ के स दर्ज कर चुकी है। पुलिस के अनुसार 29 फरवरी को मसानिया फलिया में 19 वर्षीय युवती का शव खेत में मिला था। पास में ही कीटनाशक की बोतल भी पड़ी थी। जांच में सामने आया कि उसका नानपुर निवासी संजय तोमर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने वादा कि या था कि वह उसके साथ शादी करेगा। हालांकि वह इससे मुकर रहा था और शादी के लिए दूसरी लड़की देखने जोबट गया था। पुलिस के अनुसार संजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रकरण दर्ज कि या गया है।
युवती ने जांघ पर लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार प्रेमी