मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत

आलीराजपुर। चंद्रशेखर आजादनगर थाना क्षेत्र में खेत पर ताड़ छेदने के लिए गए 55 वर्षीय ग्रामीण पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अमरसिंह पिता जेतु निवासी बड़ी मिर्यावाट बड़ा फलिया है। परिजन ने पुलिस को बताया कि अमरसिंह ताड़ छेदने का कहकर घर से निकला था। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उसे डंक मारना शुरू कर दिया। वह कि सी तरह घर पर पहुंचा और यहां घटना की जानकारी दी। परिजन उसे उपचार के लिए ले जा पाते, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उधर नानपुर थाना क्षेत्र के कदवाल झिरी फलिया में एक शव मिलने से सनसनी फै ल गई। पुलिस के अनुसार देवसिंह पिता रुमणिया का शव खेत में पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
ऐशबाग थाने का सिपाही कोरोना पाॅजिटिव, संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए
Image
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image