चंद्रशेखर आजादनगर। योग समिति आजाद नगर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कि या गया। साथ ही जागरूकता के लिए वायरस से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। योग समिति के अनुसार उक्त काढ़ा कोरोना से बचाव के लिए बेहद कारगर है।
योग समिति आजाद नगर ने कि या काढ़े का वितरण