सोशल मीडिया / फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं घंटों बाधित रहीं, कई देशों से शिकायत मिली


वॉशिंगटन. फेसबुक के स्वामित्व वाले तीन बड़े ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की सेवाएं कई देशों में घंटों बाधित रहीं। विभिन्न ऐप की रुकावटों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक, फेसबुक के सभी नेटवर्क पर अब कोई समस्या नहीं आ रही है, लेकिन मंगलवार को देश के कई हिस्सों से इसकी सेवा में रुकावट की शिकायतें दर्ज की गई हैं।


वेबसाइट के मुताबिक, 63% लोगों ने ऐप के पूरी तरह ब्लैकआउट होने की शिकायत की। 19% लोगों ने लॉग-इन करने में समस्या होने की शिकायत की। 16% लोगों ने न्यूज फीड में दिक्कतें बताईं। एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक हमेशा से हैक हो रहा है और अब डिसेबल हो गया है। फेसबुक सही से काम क्यों नहीं कर सकता। फेसबुक के डिसेबल होने के कारण मैं अपना नया अकाउंट नहीं खोल सकता।”


मार्च में फेसबुक की सेवाएं 14 घंटे बाधित रही थीं


एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या फेसबुक मैसेंजर डाउन है? फेसबुक ऐप मैसेज या लोड नहीं कर पा रहा है।” फेसबुक की तरफ से इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। इसी साल मार्च में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाओं में बड़ी रुकावट आई थी। यह सेवाएं 14 घंटों तक बाधित रही थीं। फेसबुक ने डाटाबेस ओवरलोड होने को इसका कारण बताया था।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image