नई दिल्ली. आज होली है। रंगों की बातों के बीच पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सुबह से ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं। #JyotiradityaScindia, #ज्योतिरादित्यसिंधिया के साथ #WelcometoBJP को लेकर दस लाख से ज्यादा ट्वीट हुए। दूसरी तरफ सिंधिया का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। महज 15 मिनट में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सिंधिया के इस्तीफे वाले ट्वीट को रीट्वीट किया। सोशल मीडिया यूजर ने सिंधिया, मोदी, शाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कमलनाथ पर बने कई मजेदार मैसेज शेयर किए।
Last evening Digvijay Singh told media that J Scindia is down with Swine Flu so he would avoid commenting on anything.
Today he is a wearing a mask to hide his face
कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- कमलनाथ सरकार आईसीयू में है। उनके ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया।
सिंधिया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह कविता पाठ करते दिख रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘आंधियों की जिद है, जहां बिजलियां गिराने की, हमारी भी जिद है, वहीं आशियां बनाने की। उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।’
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में शामिल होने पर सभी "राम-भक्तों " को बधाई हो। #होलीहै
श्रीराम @JM_Scindia
सिंधिया जी के लिए पेंटिंग तैयार करते हुए मोदी जी!!
मध्यप्रदेश तो बस झांकी है राजस्थान अभी बाकी है।
सचिन पायलट का भी जल्द ले सकते हैं बड़े फैसले..
कल सिंधिया व सचिन पायलट की हुई थी दिल्ली में मुलाकात..!
सचिन पायलट भी बहुत दिनों से नाराज चल रहे हैं।
के अन्य ट्वीट देखेंThe Scindia family once refused refuge to Rani Laxmi Bai for the sake of power and always remained loyal to the Brits.
150 years later, today #JyotiradityaScindia betrayed Congress and joined BJP for the sake of power.
Basically, gaddari inke khoon mein hai.







कृतिका 






