शेयर मार्केट / सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को 62 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स



मुंबई. सोमवार को बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को बाजार मामूली रूप से ऊपर चढ़कर बंद हुए। बुधवार के कारोबार में बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में बीएसई 62.45 अंक ऊपर 35,697.40 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी, 6.95 अंक ऊपर 10,458.40 अंकों पर बंद हुआ। दोनों ही बाजारों में यस बैंक के शेयरों में तेजी का दौर जारी है। बीएसई पर बैंक के शेयरों में 35% की तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में भी बुधवार को तेजी का माहौल रहा।  


निफ्टी के टॉप गेनर





























शेयरबढ़त
यस बैंक36.71%
जी एंटरटेनमेंट7.48%
इंफ्राटेल6.61%
कोल इंडिया5.54%
हीरो मोटर4.14%

निफ्टी के टॉप लूजर





























शेयरगिरावट
गेल 10.20%
टाटा स्टील7.76%
टाटा मोटर्स6.95%
इंड्सइंड बैंक6.42%
बीपीसीएल5.16%