थरेट । सहकारिता समाजसेवा का माध्यम है। बैंकिंग क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति एवं कृषक तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचाना सुनिश्चत करता है। हम इस कार्य को पूरी ईमानदारी निष्ठा से करें। जिला सहकारी बैंक दतिया के प्रशासक बने रामबहादुर सिंह गुर्जर ने यह विचार बैंक की सेंवढ़ा शाखा के दौरे के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गुर्जर ने कहा कि बैंक के अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उनकी शिकायतें और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अगर कोई अधिकारी आपके अधिकारों पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई नियमानुसार होगी। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक मंडल की ओर से शाखा प्रबंधक रामकुमार पाराशर व पर्यवेक्षक चंदन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में समिति प्रबंधकों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चि- भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं थरेट के जिला सहकारी बैंक शाखा में प्रशासक राम बहादुर सिंह गुर्जर का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव, सुखबीर सिंह गुर्जर, रामवीर सिंह गुर्जर श्रीनिवास गुप्ता, हरप्रसाद बघेल, कुलेंद्र सिंह सेंगर, बैंक सहायक हाकिम सिंह राजपूत, रामकुमार सिलोटिया, कमलेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राम शर्मा, राजेश दांतरे, राघव, मंगेश शर्मा, सत्यम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सहकारिता के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएं बैंकिंग सुविधा का लाभ- गुर्जर