दतिया / कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए एक निवारक के रूप में स्टेशनों पर लोगों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में वृद्धि रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त भार को रोकने के लिए एक अस्थाई उपाय है। 19 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक मंडल के 11 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये के स्थान पर 50 रुपये का मिलेगा। मंडल के ये 11 स्टेशन इस प्रकार है- झांसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, दतिया,डबरा, खजुराहो, ललितपुर, उरई, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी है।
रेलवे स्टेशन पर आने वालो को अब प्लेट फार्म टिकट 50 रूपये में मिलेगा