नहर में पानी नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगी फसल, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

सेंवढ़ा । भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सेंवढ़ा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय चौधरी की बगीया में किसानों की बृहद बैठक आयोजित हुई। इसमें किसानों की सूखती फसल को बचाने के लिए नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इसके बाद किसान तहसील परिसर पहुंचे। तहसीलदार मयंक तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नहर से पानी छोड़ने में होने वाली देरी से फसल बर्बाद होने की संभावना व्यक्त की गई । नहर में जल्दी पानी छोड़ने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन लाल शर्मा, गंभीर सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, शिवराज सिंह, लाखन सिंह, दर्शन सिंह यादव, एवरन सिंह, शिवनारायण सिंह, बाबूलाल झा, रतीराम बघेल, बच्चीलाल बघेल, कुबेर सिंह, भूरे सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल को अभी दो पानी की आवश्यकता है। अगर नहर में पानी देने में देरी की गई तो उनकी फसल सूख जाएगी। तहसीलदार ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।