नहर में पानी नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगी फसल, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

सेंवढ़ा । भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सेंवढ़ा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय चौधरी की बगीया में किसानों की बृहद बैठक आयोजित हुई। इसमें किसानों की सूखती फसल को बचाने के लिए नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इसके बाद किसान तहसील परिसर पहुंचे। तहसीलदार मयंक तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नहर से पानी छोड़ने में होने वाली देरी से फसल बर्बाद होने की संभावना व्यक्त की गई । नहर में जल्दी पानी छोड़ने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन लाल शर्मा, गंभीर सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, शिवराज सिंह, लाखन सिंह, दर्शन सिंह यादव, एवरन सिंह, शिवनारायण सिंह, बाबूलाल झा, रतीराम बघेल, बच्चीलाल बघेल, कुबेर सिंह, भूरे सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल को अभी दो पानी की आवश्यकता है। अगर नहर में पानी देने में देरी की गई तो उनकी फसल सूख जाएगी। तहसीलदार ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।


 

Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image