आलीराजपुर। आलीराजपुर से खंडाला के बीच बिछाई गई 9 कि मी दूरी की नई ब्रॉडगेज रेल लाइन का निरीक्षण 24 मार्च को पश्चिम रेलवे के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी करेंगे। इस दौरान रेल लाइन पर स्पीड ट्र्ायल कि या जाएगा। बड़ौदा रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच निरीक्षण होगा। आमजन से अपील की जाती है कि वे रेलमार्ग से दूरी बनाए रखें। बता दें कि आलीराजपुर से बड़ौदा के बीच रेल सेवा की शुरुआत गत वर्ष नवंबर में हुई थी। उक्त परियोजना छोटा-उदयपुर धार रेल लाइन का हिस्सा है। आलीराजपुर तक काम पूर्ण होने के बाद यहां रेल सेवा शुरू दी गई है। आगामी वर्षों में शेष हिस्से पर काम होना है। इससे आलीराजपुर से धार तक का बाकी बचा हिस्सा भी इस लाइन से जुड़ जाएगा।
नई रेल लाइन पर सीआरएस का निरीक्षण 24 को