दतिया। कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी हमारी कोई नहीं सुनता था। मम्मी रक्षा सिरौनिया और पिता संतराम ने जो फै सला लिया है वह सही फै सला लिया है। जनता ने हमें जिताया था और हम जब जनता के ही काम नहीं करवा पा रहे। इस पार्टी में रहने का क्या मतलब निकलता। यह बात भांडेर विधायक रक्षा सिरौनिया के बेटे विक्की सिरौनिया ने बताया। उन्होंने बताया कि कल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता हमारे घर आए थे। इस पर उन्होंने हमसे कहा, कि यदि फोन पर मम्मी-पापा से कोई बात हो तो बताना कि वह कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं। विक्की सिरौनिया ने बताया, कि जो भी मध्यप्रदेश से यह हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। वह जल्द ही खत्म हो। ताकि हम मम्मी पापा के साथ रह सके । हमारी बात होती रहती है। सभी लोग सुरक्षित है। कि सी प्रकार की कोई चिंता सुरक्षा को लेकर नहीं हैं।
जनता के साथ धोखा कर रही सिरौनिया
भांडेर में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बुद्ध सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष रामनरेश निरंजन आदि ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भांडेर विधायक यदि बीजेपी में जाती है तो उनकी ओर से जनता के साथ धोखा दिया जाएगा। बीजेपी के पदाधिकारी उन पर दबाव बना रहे है लेकि न उन्हें दबाव में नहीं आना चाहिए। वहीं उनकी ओर से गुरुवार को घर के बाहर धरना भी दिया गया।
जिलाध्यक्ष बेटे को मनाने पहुंचे थे घर
भांडेर विधायक रक्षा सिरौनिया के घर गत दिवस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे जहां पर उन्होंने उनके बड़े बेटे विक्की सिरौनिया से बात की और कहा कि तुम्हारी मम्मी-पापा से बात हो तो उन्हें बताना कि हम लोग घर पर आए थे और कहा कि कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हो। इसी पार्टी ने टिकट दिया और इसी पार्टी को क्यों छोड़ रहे है। सिंधिया तो बड़े आदमी है उन्हें तो मंत्री पद मिल जाएगा लेकि न आप क्या करोगे, जनता ने जिताया है तो उनका फर्ज भी निभाओ।