मछली और उसके उत्पाद पूरी तरह सुरक्षित

दतिया। कोरोना वायरस कोविड के बारे में सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित हो रहे है। मछली और उसके उत्पाद कोरोना वायरस को फैलाने में सहायक है। मछली से उपभोक्ताओं को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ प्राप्त होते है। कोरोना वायरस संबंधी प्रसारित होने वाले संदेशों से उपभोक्ताओं को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से वंचित रहने की संभावना है। भारत सरकार द्वारा भी इस संबंध में सभी राज्यों के संचालक मत्स्योद्योग को पत्र के माध्यम से रोकथाम और नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं प्राप्त अधिकृत और आधिकारिक जानकारी अनुसार यह वायरस मानव से मानव में फैलता है। मछली और इसके उत्पाद पूरी तरह इसके प्रभाव से मुक्त है। मछली व मछली के उत्पाद उपयोग योग्य है।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image