दतिया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां जिला अस्पताल परिसर में सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण संपन्ना हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने की। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया ने कोरोना वायरस के लक्षणों, सावधानी एवं बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षार्णियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समुदाय एवं स्वयं के स्तर पर जानकारी होना आवश्यक है। सैनिटाइज अनुपलब्ध होने पर साबुन से भी हाथ सा फ किए जा सकते हैं। 18 से कम उम्र के व्यक्ति में 2 प्रतिशत इस बीमारी के होने की संभवना है। किसी भी वस्तु केा नहीं छूना चाहिए। कोरोना वायरस खाने की चीजों से नहीं फैलता है। खांसते, छींकते समय व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। हाथ मिलाने के स्थान पर हाथ जोड़कर नमस्ते करें। प्रशिक्षण में प्रभारी मीडिया अधिकारी विनोद गुप्ता, जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट मनोज गुप्ता, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मीनाक्षी शर्मा, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर नाजरा बानो एवं समस्त महिला एवं पुरूष सुपरवाइजर उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण