कोरोना वायरस का क्या रोना, बस हाथों को है बार बार धोना- रविभूषण खरे

दतिया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आयोजन कि या। कार्यक्रम के ठीक पहले सभी लोगों ने सैनिटाइजर से हाथ धोए तथा कार्यक्रम के पश्चात भी सभी लोगों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए तथा अपने अपने घरों में सैनिटाइजर उपयोग करने तथा बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने पर चर्चा की गई। डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति ही हर वायरस से हमारी रक्षा कर सकती है। कार्यक्रम में राधा रमण समाधिया, हारमोनियम, हनुमंत (गायन), रवि भूषण खरे (गायन), शिवम श्रीवास्तव (तबला), बद्री प्रसाद सेन (गायन), हरिमोहन शर्मा आचार्य जी, अशोक शुक्ला (शिक्षक), राम कु मार कौरव (शिक्षक), चैतन्य आश्रम के ट्रस्टी श्री अजय शुक्ला जी विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव जी रहे तथा अंत में सभी का आभार प्रदर्शन ट्रस्टी और समाजसेवी अजय शुक्ला ने किया।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image