दतिया। कोरोना जैसी राष्ट्ररीय महामारी से एक तरफ जिला प्रशासन गंभीर है। महामारी से बचाव को देखते हुए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम ने धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को देखकर ही नगर पालिका की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते जिले में सभी को एतियात बरतने की बात कही जा रही है। वहीं जागरुकता के लिए विभिन्ना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्ना विभागों को कोरोना के बचाव के लिए विभिन्ना प्रशिक्षण दिए जा रहे है। इससे विभागों में आने वाले लोग भी काम के दौरान सावधानियां बरत सकें। वहीं व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोग भी जरुरत के वक्त ही घर से बाहर निकल रहे है।
जगह-जगह लगे कचरे के ढेर
शहर के बस स्टैंड, तिगलिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पंचशील नगर, ग्वालियर झांसी बायपास पर शावरी मुक्तीधाम के पास, ईदगाह मौहल्ला, रेलवे स्टेशन रोड सहित विभिन्ना स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए है। इसके साथ ही मांस की दुकान संचालित करने वाले लोग भी खुले में ही इन जानवरों के अवशेष फेंक देते है। इससे एक तरफ जहां गंदगी होती है। वहीं दूसरी तरफ कई दिनों तक कचरा न उठने से विभिन्ना तरह के जीवाणु भी पनपने लगते हैं। ध्यान देने की बात यह भी है कि टंचिग ग्राउंड होने के बावजूद कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ये लोग भी कचरे को टंचिंग ग्राउंड तक ले जाने के बजाए कहीं भी फेंक देते है। इससे लोगों को भी परेशानी होती है।
जिले में धारा 144 लागू
गुरुवार को कोरोना से बचाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके अनुसार जिले में आगामी आदेशों तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्कालयों सहित आदि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की समूह के रूप में एकत्रित नहीं होने के निर्देश दिए गए है। वहीं तहसीलदार भांडेर ने भी रामगढ़ की माता के दर्शनों पर 5 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। इसके अलावा कहने को तो रतनगढ़ माता मंदिर पर भी दर्शन बंद हैं लेकिन सूत्रों की माने तो पीछे के द्वार से दर्शन कराए जा रहे हैं।
सीमावर्ती स्थलों पर नहीं विशेष इंतजाम
गौरतलब है, कि जिले के निकटवर्ती जिला झांसी में कुछ मरीज कोरोना के पाए गए हैं। वहीं दतिया से भी लोगों का आवागमन अधिक होता है। इसको देखकर नजदीकी चैक पोस्ट पर भी अभी तक कोई विशेष इंतजामात नहीं किए गए है। इसके लेकर कलेक्टर रोहित सिंह का कहना है, कि ऐसा कोई विशेष इंतजाम नहीं किया है। इसके अलावा लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वहीं लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी समझाया जा रहा है।
व्यापार पर भी पड़ रहा असर
कोरोना के चलते लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ व्यापार भी बड़ा प्रभावित हो रहा है। पीतांबरा के आसपास के दुकानदारों का कहना है, कि दोपहर 1 बजने जा रहा है लेकिन अभी तक बौनी तक नहीं हुई है। वहीं बस संचालकों का कहना है कि जहां बसों के दिन में भांडेर के 4 से पांच चक्कर लगते थे लेकिन कुछ दिनों से सवारी नहीं होने के चलते 1 चक्कर लगाना भी मुश्किल होगया है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
-हमने सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क से लेकर पूरी किट प्रदान कर दी है। जिन्हें कचरा समय से उठाने के निर्देश भी दिए गए है। अगर कहीं ऐसा हो रहा है तो उस व्यवस्था को तत्काल ठीक किया जाएगा।
अमजद गनी, सीएमओ नगर पालिका दतिया।
कचरे को उठाने के लिए हर दो दिन में ठेकेदार द्वारा उठवा लिया जाता है। फिर भी यदि व्यवस्था गडबडी हो रही है। तो उसे प्रबंधन से कहकर ठीक करवाया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी रोजाना विभागों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
एसएन उदयपुरिया, सीएमएचओ जिला अस्पताल।