अलीराजपुर। कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कागजी तैयारी काफी तेज है, लेकि न जमीनी हकीकत में सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं हैं। जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में मरीज तो ठीक स्टाफ भी मस्क लगाकर अलर्ट नहीं दिखाई दे रहा। अस्पताल के कि सी भी वार्ड के वॉशरूम में मरीजों के हाथ धोने के लिए ना तो हैंडवॉश है और ना ही कहीं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था है। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी बगैर मास्क के ड्यूटी पर हैं। हालांकि बचाव और सुरक्षा को लेकर अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से वार्ड तैयार कि या गया है। वहीं डॉक्टर के कै बिन में हैंड सैनिटाइजर दिखाई दे रहे हैं।
मरीज खुद लेकर आ रहे हैंडवॉश और साबुन
जिला अस्पताल की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज खौफ में हैं, किंतु बचाव और सुरक्षा के लिए अस्पताल में कोई इंतजाम नहीं दिखा। अस्पताल के कि सी वार्ड के वॉशरूम में हैंडवॉश और साबुन तक नहीं थे। मरीजों और परिजनों से पूछने पर पता चला कि मरीज खुद अपने पैसों से हैंडवॉश और साबुन ला रहे हैं।
अस्पताल के मेन गेट और वार्डों के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों के पास भी बचाव और खुद की सुरक्षा के लिए मास्क नहीं हैं। कोरोना वायरस को लेकर जिले में हफ्तेभर से अलर्ट जारी हुआ है। पर मरीजों व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ही स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन की गंभीरता नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर लोगों में भी नाराजगी है।