- करीब 40 वर्षों से जुड़े जयपुर के राज बंसल ने बताया, संजय अपने चिर-परिचित अंदाज में होली खेलने आए
जयपुर. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी जयपुर की होली भाई और उन्होंने गुलाबी नगरी में इस पर्व को सेलिब्रेट किया। वे होली पर जयपुर में थे और यहां रहने वाली अपने दोस्तों के साथ गुलाल उड़ाकर होली सेलिब्रेट की। उनसे करीब 40 वर्षों से जुड़े जयपुर के राज बंसल ने बताया, संजय अपने चिर-परिचित अंदाज में होली खेलने आए। उन्होंने ब्लैंक कलर का कुर्ता-पायजामा इस दिन के लिए चुना और हमारे परिवार के साथ रंगों का त्योहार मनाया।