ग्रामीण महिलाएं करेंगी स्याही भरने का कार्य

दतिया। जिले के भांडेर जनपदीय अंचल के ग्राम सोफ्ता में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्वसहायता समूह द्वारा नवस्थापित बालपेन स्याही रिफलिंग इकाई का आज ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक संतमती खलको ने शुभारंभ किया। ग्यारह ग्रामीण महिलाओं के इस समूह का गठन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया है। मिशन द्वारा इन ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिलवाया। महिलाएं बालपेन स्याही रिफलिंग का कार्य करेंगी। इसमें इन्हें रोजाना काम मिलेगा। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री खलको ने समूह की महिलाओं का आव्हान किया कि उनकी पूरे समय अलग.अलग गतिविधियां संचालित होती रहनी चाहिए। इससे न सिर्फ उन्हें रोजाना काम मिलेगा। बल्कि इससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। इस इकाई से रोजाना समूह की महिला सदस्यों केा काम मिलेगा। कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष प्रिंयका दोहरे, रोजगार सहायक रश्मि यादव एवं आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक के.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image