धरना हुआ स्थगित

 दतिया / सुबह 11 बजे से यह धरना चालू कि या गया। वहीं दोपहर के समय जिले में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लगा दी गई। इस कारण यह धरना तुरंत ही स्थगित कर दिया। इस धरने में मंडल अध्यक्ष रामनरेश निरंजन, मुन्ना मंसूरी, पवन देव, फू ल सिंह आदि लोग मौजूद थे।