आलीराजपुर । नगर में गुरुवार को दशा माता पर्व पर महिलाओं ने विशेष पूजन कि या। सुबह 4 बजे से ही महिलाएं पीपल वृक्ष के नीचे पूजा करने के लिए जुटने लगी थीं। महिलाओं ने व्रत रखकर पूजन कि या और घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया। नगर के राजवाड़ा के पास शंकर मंदिर, बाहरपुरा में झंडा चैक, राज राजेश्वर मंदिर, साईं मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पूजन के लिए महिलाओं की कतार देखी गई।
दशा माता पर्व पर महिलाओं ने कि या पूजन
• ASHOK SHRIVASTAV