दबंगों ने की दलित की मारपीट, मामला दर्ज न होने पर एसपी को सौंपा आवेदन

दतिया। सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने व जातिगत गाली-गलौज के मामले में गुरुवार को एसपी को आवेदन सौंपकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इंदरगढ़ वार्ड क्रमांक 8 पशु अस्पताल के पास रहने वाले वीरू वाल्मीक पुत्र राजेंद्र ने कहा कि मुन्ना राजपूत मैरिज गार्डन में चौकीदारी एवं सफाई कार्य करता है। वहीं 31 जनवरी को वह सफाई कर रहा था तभी वहां से निकल रहे संतोष गुप्ता पुत्र शीतल प्रसाद, उसका पुत्र मनु गुप्ता एवं 4 अज्ञात अन्य लोगों ने उससे हाथ छू जाने पर जातिगत गालियां देते हुए लात घूंसों से मारपीट कर दी। घटना के दौरान गौरव राजपूत और मुन्ना सिंह ने आकर बीच बचाव कराया। इस मामले में इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट करने गया तो पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किया। उसके विरूद्ध मारपीट का उल्टा मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में वीरू ने 1 फरवरी और 3 मार्च को भी एसपी दतिया, अजाक थाने एवं सीएम हैल्पलाइन पर भी आवेदन दिया।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image