आलीराजपुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। जिले की सोंडवा तहसील के कई गांव महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से सटे हैं। इन प्रांतों में नर्मदा डूब क्षेत्र के ग्रामीण बोट, नाव और डोंगी आदि की मदद से आवागमन करते हैं। प्रशासन ने वायरस संक्रमण को देखते हुए अब बोट-नाव आदि से इन प्रांतों में जाने पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कि या है। इसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चूंकि जिले के कई ग्रामीण लगातार महाराष्ट्र आवागमन करते हैं, इसलिए उक्त आदेश सोंडवा एसडीएम ने जारी कि या है। इसमें कहा गया है कि जो ग्रामीण बोट और नाव आदि की मदद से महाराष्ट्र और गुजरात प्रांत में रोजमर्रा के कामों के लिए जाते हैं, वे अब यहां आगामी आदेश तक नहीं जा सकें गे। जिला प्रशासन की टीम और पुलिस को आदेश दिया गया है कि इस आदेश का परिपालन सुनिश्चित कराया जाए। नर्मदा नदी में नाव और बोट व डोंगी आदि की आवाजाही पूर्णतः बंद कराई जाए। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे आगामी आदेश तक इन प्रांतों में ना जाएं। इस आदेश से नर्मदा नदी के कि नारे बसे करीब 7 गांव प्रभावित होंगे।
कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत जिले में सार्वजनिक समारोह जहां अधिक संख्या में लोग जुटते हैं, उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानि आगामी आदेश तक यहां जुलूस, प्रदर्शन, सार्वजनिक समारोह अथवा सार्वजनिक भोज के आयोजन नहीं कि ए जा सकें गे। इसके अलावा मैरिज गार्डन, जिम, स्वीमिंग पूल आदि को भी आगामी आदेश तक के लिए बैन कर दिया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि विदेश से आने वाले कि सी भी व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए और अलग स्थान पर रखा जाए। इसके अलावा होटल और लॉज संचालकों को हर दिन अपने यहां ठहरने वाले लोगों की जानकारी संबंधित थाने पर देना होगी। इसका उल्लंघन करने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की है कि वे वायरस से निपटने में सहयोग करें। खुद का बचाव करें और अन्य लोगों को भी जानकारी दें।
आदेश के अनुसार अगर कि सी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फै लाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे इस प्लेटफार्म पर सकारात्मक जानकारी प्रसारित करें।
हाट बाजार लगेंगे या नहीं इसे लेकर पसोपेश
जिले में हाट बाजारों में भी बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं और साप्ताहिक खरीदारी करते हैं। हालांकि आदेश में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हाट बाजार लगेंगे या नहीं। उधर, सोंडवा तहसील में एसडीएम ने हाट बाजार ना लगाए जाने का आदेश जारी कि या है। ग्राम पंचायत ने इसकी मुनादी भी करा दी है। हालांकि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में फिलहाल कोई निर्देश नहीं हैं। इसके लिए मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।