भाजपा के दबाव में क्षेत्र में नहीं आ रही सिरौनिया

भांडेर। क्षेत्रीय विधायक रक्षा सिरौनिया को भाजपा की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। इस कारण वह क्षेत्र में नहीं आ पा रही हैं। क्षेत्रीय विधायक कई दिनों से बैंगलौर में है। उन्हें भाजपा ने बंधक बना लिया है। इस कारण वह क्षेत्र में भी नहीं आ पा रही है। वहीं उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की जाती है तो उनकी ओर से क्षेत्र की जनता को धोखा दिया जाना होगा। यह बात गुरुवार को तहसील सभागार के सामने धरने पर बैठे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बुद्ध सिंह यादव ने बताई। हालांकि कु छ समय के लिए यह धरना चला। फिर इसके बाद जिले में 144 लागू होने के चलते धरने को निरस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह 11 बजे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बुद्ध सिंह यादव के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें 40 हजार मदों से जिताया था इसलिए कि वह क्षेत्र का विकास करेंगी लेकि न वर्तमान में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रक्षा सिरौनिया भाजपा में शामिल होती है। उनकी ओर से जनता को धोखा दिया जाना होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा सिरौनिया का मन है तो कांग्रेस में उनका स्वागत है।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image