बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही जारी, सीमा पर जांच नहीं

आलीराजपुर। गुजरात से प्रदेश के बीच बसों और अन्य निजी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। सीमा पर जांच का कोई इंतजाम नहीं है। वाहन बेरोकटोक दोनों प्रांतों के बीच दौड़ रहे हैं। जिले से गुजरात के लिए करीब 25 यात्री बसें हर दिन चलती हैं। भगोरिया और होली निपटने के बाद अब बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए आदिवासी परिवार गुजरात पलायन कर रहे हैं। बसों सहित अन्य निजी वाहनों में बड़ी संख्या में हर दिन लोग गुजरात जा रहे हैं। हालांकि कि सी भी सीमा पर स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। विडंबना यह है कि कई आदिवासी परिवार कोरोना वायरस को लेकर उतने जागरूक भी नहीं हैं। बस संचालक बताते हैं कि फिलहाल वाहनों का परिचालन जारी है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं कि या गया है। गुजरात पलायन करने वाले आदिवासी परिवार इन दिनों बड़ी संख्या में वहां जा रहे हैं। बसों के अलावा अन्य सवारी वाहन भी लोगों को गुजरात ले जा रहे हैं।


छह माह का राशन एक साथ ले सकें गे


कें द्र सरकार ने आदेश जारी कि या है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब पात्र परिवार शासकीय राशन दुकान से छह माह का राशन एक साथ ले सकें गे। विभाग ने अपील की है कि राशन लेकर संग्रहित कर रखें, ताकि आपदा की स्थिति में कोई भी परेशानी ना हो।


स्वास्थ्य विभाग ने कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं


मुख्य चिकि त्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। बचाव के उपाय करें और विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करें। इससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहेगा। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और अन्य लोगों को भी इसकी सलाह दें। अगर कोई भी संदिग्ध मरीज दिखे तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। लगातार साबुन से अपने हाथ धोएं और कोई भी परेशानी होने पर तत्काल चिकि त्सक को दिखाएं। सावधानी ही बचाव है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी तंत्र के प्रयासों के साथ ही आमजन की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है।