अभिभाषक संघ चुनाव पर भी कोरोना वायरस का असर, मतदान अब 3 अप्रैल को होगा

सेंवढ़ा । अभिभाषक संघ सेंवढ़ा के निर्वाचन के लिए मतदान अब 3 अप्रैल को होगा। पहले मतदान के लिए 23 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इस मामले में मप्र उच्च न्यायालय के 16 मार्च को जारी आदेश का भी हवाला दिया है। बार एसोसिएशन सेंवढ़ा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के कुल 6 पद तथा 5 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। चुनाव में सचिव, सहसचिव एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जबकि अध्यक्ष पद पर सीपी शर्मा, अखिलेश गुप्ता, रामकुमार भारद्वाज, जेडी सिंह चौहान उपाध्यक्ष पद के लिए बृजेश श्रीवास्तव, महेश कुशवाह, कोषाध्यक्ष पद पर हरनारायण अहिरवार एवं सुनील शर्मा के बीच मुकाबला होना है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 मार्च को मतदान तथा इसी दिन गिनती होनी थी। बुधवार को इस मामले में राजेश मुदगल, नरेश साहू एवं अन्य अभिभाषकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी बलवीर सिंह परिहार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर कोरोना वायरस के चलते मतदान वाले दिन अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने को देखते हुए तिथि आगे बढ़ाने की मांग की गई थी।