मुंबई. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ चौथे दिन शाम तक 26.49 गुना सब्सक्राइव हुआ। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 2 मार्च को ओपेन हुआ था। अक्टूबर 2017 में जीआईसी आरई के आईपीओ के बाद एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। एनएसई के डेटा के अनुसार, इश्यू को 263 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। इश्यू साइज 10 करोड़ से अधिक शेयरों का है।
कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयर 4.74 गुना सब्सक्राइव
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (क्यूआईबी) के लिए 4 मार्च बोली लगाने का आखिरी दिन था। क्यूआईबी के लिए ऑफर 57 गुना सब्सक्राइव हुआ। कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए शेयरों के लिए 4.74 गुना बोली लगी। कंपनी कर्मचारियों को 75 रुपए का डिस्काउंट ऑफर करेगी। एसबीआई शेयरहोल्डर्स के लिए सुरक्षित शेयर 25.35 गुना सब्सक्राइव हुए हैं।