योगदान / दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस जलवायु संरक्षण के लिए 71 हजार करोड़ रु दान करेंगे


अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए करीब 71 हजार 419 करोड़ रु दान करने की घोषणा की है। यह रकम उनकी कुल संपत्ति (9 लाख 28 हजार 444 करोड़ रु) का 7.7% है। बेजोस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वे इस साल बेजोस अर्थ फंड की शुरुआत करेंगे। अमेजन के 350 से अधिक कर्मचारियों ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था।