ट्रम्प का भारत दौरा / मेलानिया दिल्ली के स्कूल में बच्चों से मिलेंगी, कार्यक्रम से केजरीवाल और सिसोदिया का नाम हटाया गया


नई दिल्ली/अहमदाबाद/आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प 25 फरवरी को दिल्ली के एक स्कूल की हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से मुलाकात करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, अब मेलानिया के इस कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। इससे पहले दोनों नेता मेलानिया के साथ मौजूद रहने वाले थे, क्योंकि यह स्कूल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र के दबाव में दोनों नेताओं का नाम हटाने का आरोप लगाया है।


ट्रम्प परिवार के दौरे का पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा। पूरे शहर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रम्प के पोस्टर लगाए गए हैं। ट्रम्प हाउडी मोदी की तर्ज पर यहां के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड के आगरा में ताजमहल देखने का भी कार्यक्रम तय है। यहां से वे दिल्ली जाएंगे और 25 फरवरी को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


आगरा: ट्रम्प-मेलानिया के पोस्टर, मोदी का जाना तय नहीं


अहमदाबाद के बाद ट्रम्प परिवार के साथ ताजमहल देखने के लिए 24 फरवरी की शाम आगरा जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे शहर में मोदी-ट्रम्प, ट्रम्प-मेलानिया और अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई देते पोस्टर लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रम्प दंपती के साथ मोदी भी आगरा पहुंचेंगे। हालांकि, सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की। मोदी को लेकर अब तक अधिकारियों ने भी आगरा में कोई तैयारी नहीं की है।


अहमदाबाद: मोदी-ट्रम्प के पोस्टर, साबरमती आश्रम में तैयारियां


गुजरात में ट्रम्प के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक करीब 11 किमी का रोड शो करेंगे। इसके बाद नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ट्रम्प साबरमती आश्रम भी जाएंगे। यहां के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी परंपरा के मुताबिक, आश्रम में अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


बस चले तो ट्रम्प को बम-बम लहरी गाने पर नचाऊं: कैलाश


गायक कैलाश खेर मोटेरा स्टेडियम के मेगा शो में प्रस्तुति देंगे। वे इसके लिए खाते उत्साहित हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा कि हम 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से शुरुआत करेंगे। इसके बाद 'अगड़ बम-बम लहरी' से परफॉर्मेंस खत्म होगी। मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रम्प) भी नचाऊं।


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image