हिंदुस्तान में इंग्लैंड के राजा आते थे, तब ऐसी तैयारियां होती थीं शिवसेना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे को लेकर भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सामना ने लिखा- अमेरिका के राष्ट्रपति अर्थात ‘बादशाह’ अगले सप्ताह हिंदुस्तान दौरे पर आने वाले हैं, इसलिए अपने देश में जोरदार तैयारी शुरू है। जब गुलाम हिंदुस्तान में इंग्लैंड के राजा आते थे, तब ऐसा होता था। मोदी सरकार, गुजरात की गरीबी छिपाने का काम कर रही है।