कोयंबटूर से 40 किमी दूर तिरुपुर के अविनाशी इलाके में गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कंटेनर डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। 23 जख्मी हुए हैं। ये सभी बस में सवार थे। हादसा कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर हुआ। बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही थी।
तमिलनाडु / तेज रफ्तार कंटेनर डिवाइडर तोड़कर बस से टकराया, 20 की मौत