अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। दोपहर 12.15 बजे उनके साथ मनीष सिसोदिया समेत 6 मंत्रियों ने रामलीला मैदान में शपथ ली। आम आदमी पार्टी ने शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर किसी अन्य नेता को न्योता नहीं दिया। आप ने दिल्ली के विकास में योगदान देने वाले 50 लोगों को समारोह में विशेष अथिति के तौर पर बुलाया है। शनिवार शाम केजरीवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे 6 विधायकों के साथ डिनर किया। इनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम मौजूद थे।
शपथ ग्रहण / अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली