टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर चेतावनी दी है। संस्था ने सोमवार को पेरिस में हो रही बैठक में कहा कि कुछ देश अब भी अवैध तरीकों से जुटाई गई रकम के जरिए आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई होगी। इस बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाकर ब्लैक लिस्ट में रखने पर फैसला किया जा सकता है। एक दिन पहले ही खबर आई है कि जैश सरगना मसूद अजहर पाकिस्तानी आर्मी की हिरासत से फरार हो गया है।
पाकिस्तान पर निशाना / कुछ जगहों पर आतंकी संगठनों को मदद मिल रही, कार्रवाई होगी: एफएटीएफ