मध्य प्रदेश में नवजात के शरीर पर धारदार हथियार से गंभीर घाव और फिर मौत होने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंजू ने 13 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद घर पहुंचते ही फूल सी बच्ची के सीने में हंसिया घोंप दिया था। इसके बाद पेट और गर्दन पर भी वार कर किए। मासूम की चीखें सुनकर पड़ोसी आ गए। इसके बाद ही उसने वार करना बंद किया। मंजू के परिजन बेटी को जिंदा देख उसे शाजापुर जिला अस्पताल ले गए। मासूम ने 14 फरवरी को दम तोड़ दिया।
मध्य प्रदेश / ‘फिर बेटी हो गई’ तो मां ने नवजात के सीने में हंसिया घोंपकर जान ले ली
• ASHOK SHRIVASTAV