भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने कहा कि पंत मुश्किल दौर को स्वीकार करें और अपना खेल निखारने पर ध्यान दें। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में पंत को तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया था, लेकिन वे कामयाब नहीं रहे। इसके बाद वनडे और टी-20 में पंत की जगह लोकेश राहुल को और टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को लिया गया है।
क्रिकेट / पंत मुश्किल दौर को स्वीकारें और अपना खेल निखारने पर ध्यान दें: रहाणे