चीन में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा 2 हजार के पार कर गया है। मंगलवार को इससे 136 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या 74,185 तक पहुंच गई है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 136 में से 132 मौतें हुबेई प्रांत में हुईं। यहीं सबसे पहले कोरोनावायरस का मामला सामने आया था। उधर, रूस ने संक्रमण के कारण चीनी नागरिकों को देश में आने से रोक दिया है। रूस और चीन करीब 4250 किमी सीमा साझा करते हैं।
कोरोनावायरस / चीन में अब तक 2004 लोगों की मौत; रूस में चीनी नागरिकों के आने पर रोक