Hindi News News today Jammu and Kashmir has been going through financial, psychological crisis for 7 months: Mehbooba's daughter Iltija अनुच्छेद 370 / 7 महीने से जम्मू-कश्मीर आर्थिक, मनोवैज्ञानिक संकट से गुजर रहा: महबूबा की बेटी इल्तिजा


पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हुए 7 महीने हो गए, तब से हम आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक संकट से गुजर रहे हैं। इल्तिजा ने कहा कि अनुच्छेद 370 से कश्मीर बाकी भारत से भावनात्मक रूप से जुड़ा था। इसे हटाने की हमें एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ महबूबा मुफ्ती की बेटी के तौर पर बात नहीं कर रही, बल्कि मैं भी एक दुखी कश्मीरी हूं।