चुनाव की तैयारी / बिहार में युवाओं को जोड़ने के लिए ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम शुरू करूंगा: प्रशांत किशोर


जदयू से निकाले जाने के 20 दिन बाद पहली बार पटना पहुंचे प्रशांत किशोर (पीके) ने अपने चुनावी इरादे जाहिर कर दिए। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे 20 फरवरी से ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। इसके तहत बिहार के 8 हजार से ज्यादा गांवों से युवाओं को चुना जाएगा जो यह सोचते हों कि अगले 10 साल में बिहार अग्रणी 10 राज्यों में शामिल हो। उन्होंने कहा- हमें सशक्त नेता चाहिए, पिछलग्गू नहीं। पीके ने कहा कि नीतीश के साथ उनके मतभेद विचारधारा को लेकर हैं।