भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच एनआईए को सौंपने के सरकार के फैसले से राकांपा प्रमुख शरद पवार नाराज हैं। उन्होंने सोमवार को अपने घर पर पार्टी के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई। मीटिंग के बाद राकांपा प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एसआईटी की जांच के दौरान सेक्शन 10 में यह प्रावधान है कि राज्य सरकार भी समानांतर जांच करवा सकती है। दरअसल, पवार चाहते थे कि भीमा कोरेगांव मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस करे।
भीमा कोरेगांव हिंसा / एनआईए को केस सौंपने पर राकांपा-शिवसेना में विवाद