ब्रिटिश सांसद और लेबर पार्टी की नेता डेबी अब्राहम्स को एयरपोर्ट से वापस ब्रिटेन भेजने के मोदी सरकार के कदम को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सही ठहराया है। सिंघवी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि डेबी का जुड़ाव पाकिस्तान सरकार और आईएसआई के साथ है। सोमवार को अब्राहम्स दिल्ली पहुंची थीं, लेकिन एयरपोर्ट पर ही उनका वीजा अमान्य कर दिया गया था और ब्रिटेन वापस भेज दिया गया था। वे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करती रही हैं।
बयान / ब्रिटिश सांसद को लौटाने का फैसला सही, वे आईएसआई से जुड़ीं: कांग्रेस नेता सिंघवी
• ASHOK SHRIVASTAV