भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, किंदाबी श्रीकांत और अजय जयराम बुधवार को बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि एचएस प्रणय और पी कश्यप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने पहले राउंड में जर्मनी की योनी ली को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया। यह मैच 35 मिनट तक चला। साइना इस साल 3 में से सिर्फ एक टूर्नामेंट में पहले राउंड से आगे बढ़ सकी हैं।
बैडमिंटन / साइना और किदांबी बार्सिलोना मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में, प्रणय और कश्यप बाहर
• ASHOK SHRIVASTAV