अमेरिका / बिल गेट्स ने 4600 करोड़ रु. में हाइड्रोजन से चलने वाला सुपरयॉट खरीदा, एक बार फ्यूल भरने पर 6 हजार किमी चलेगा


न्यूयॉर्क. दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने 370 फीट लंबा इकोफ्रेंडली सुपर लग्जरी याट ‘एक्वा’ खरीदा है। इसकी कीमत करीब 4612 करोड़ रुपए (64.5 करोड़ डॉलर) है। यह लिक्विड हाइड्रोजन से चलता है।


इस सुपरयाट में दो 28 टन के वैक्यूम सिल्ड टैंक हैं, जो माइनस 253 सेंटीग्रेड पर कूल्ड होते हैं। इसमें लिक्विड हाइड्रोजन भरी जाएगी। बिल गेट्स ने पहली बार इस तरह का याट खरीदा है। पहले वह किराए पर याट लेकर अपनी छुट्टियां मनाया करते थे। फोर्ब्स के मुताबिक, 9 फरवरी तक बिल गेट्स की नेटवर्थ 112. 4 बिलियन डॉलर है। वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जेफ बेजोस सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनकी नेटवर्थ 126. 8 बिलियन डॉलर है।



खासियत 



  • अधिकतम स्पीड- 17 नॉट (31 किमी प्रति घंटा)

  • क्रूज स्पीड- 10-12 नॉट 

  • रेंज-  3750 नॉटिकल माइल्स 

  • ईंधन - लिक्विफाइड हाइड्रोजन 

  • मेहमान - 14 लोग 

  • क्रू और क्षमता- 31 लोग। 14 डबल क्रू केबिन, 2 ऑफिसर केबिन , एक केप्टन का केबिन। 4 गेस्ट स्टेट रूम, 2 वीआईपी स्टेट रूम, एक ऑनर पवेलियन।



दावा है कि यह जहाज एक बार फ्यूलिंग में 3,750 मील ( 6437.3 किमी) चलेगा। इतने में अटलांटिक पार कर न्यूयॉर्क से साउथहैम्पटन आराम से जाया जा सकता है।


 


Popular posts
मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत
24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च24 घंटे में 61 नए रोगी; नोएडा-आगरा समेत 6 जिले हाई रिस्क जोन, राशन और खाने की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा और सप्लाई मित्र पोर्टल लॉन्च
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
Image
दूरदर्शन पर संबोधन / शिवराज ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने पर गिरिराज की परिक्रमा करूंगा
Image
दिल्ली से मुरैना आ रहे युवक की आगरा में मौत, यूपी-बिहार के लिए निकले परिवारों ने कहा- रुके तो भूख से मर जाएंगे
Image